गया| व्हीएसआरएस न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेरणा से गरीब-दलितों के घरों में केवल दस रुपये में दोनों शाम का भोजन बनेगा। ये बातें शनिवार को बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह ने कहीं। वे गया जिले के ईमामगंज में स्वयंभू इन्नोवेटिव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के कम्यूनिटी बायोगैस प्लांट के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे।
न प्रदूषण की चिंता और न लकड़ी-गाेइठा की
उन्होंने कहा कि इस प्लांट के गैस से खाना बनाना कई दृष्टिकोण से अहम है। एक तो वातावरण शुद्ध रहेगा और खाना भी जल्दी बनेगा। इसके साथ ही साथ प्रदूषण नहीं होने से वायु प्रदूषण में कमी आएगी। लकड़ी- गोइठा से खाना बनाने से काफी धुंआ निकलता है। इससे एक तो खाना बनाने वाली महिलाओं के स्वास्थ्य पर असर पड़ता है और वायुमंडल भी प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि अन्य गांव में भी बायो गैस का प्लांट लगाने का काम करेंगे। आपके सांसद की मांग पर इमामगंज प्रखण्ड के चपरा गांव में पहला प्लांट लगा है।
बांस की खेती करें किसान, उपलब्ध कराएंगे बाजार
मंत्री ने किसानों के विकास पर चर्चा की। कहा कि बांस की खेती करने पर वन विभाग की रोक हट गई है इसलिए आपलोग बांस की खेतीं करें। उसकी मार्केटिंग की सुविधा मैं उपलब्ध कराउंगा। बांस की खेतीं करने से किसानों को काफी लाभ मिलेगा। क्षेत्रीय सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा कि नक्सल प्रभावित पिछड़े क्षेत्र का विकास करना मेरा दायित्व है। इसलिए बायो गैस का प्लांट इस दलित भाइयों के गांव में लगवाएं हैं ताकि इससे दलितों-गरीबों को अच्छी सुविधा मिल सके।
इस समारोह को स्वयंभू इन्नोवेटिव सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के अधिकारी आसुतोष कुमार व आकांक्षा कुमारी ने भी संबोधित किया। इस मौके पर सुनील कुमार सिंह, पंकज सिंह, पूर्वी मंडल अध्यक्ष मनोज सिन्हा, पश्चमी गंगाधर पाठक, मुखिया श्यामसुंदर प्रसाद, सुधीर कुमार, रविकुमार, मनोज शर्मा ,केशव सिंह,बीडीओ जयकिशन आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।