देहूरोड (व्हीएसआरएस न्यूज) पुणे में एक युवक को अपने जन्म दिन पर तलवार से केक काटना महंगा पडा। देहूरोड पुलिस ने युवक पर अपराध दर्ज करके गिरफ्तार की। कोर्ट में पेशी होने के बाद जमानत पर रिहा हो गया।
देहूरोड पुलिस के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक विलास सोंडे ने बताया कि आरोपी युवक निखिल रेड्डी उम्र 24 ने तलवार से केक काटा और सेलिब्रेट किया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस कंस्टेबल किशोर बोंडे ने संज्ञान लिया और पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी।
आरोपी निखिल और उसके 4 साथियों के विरुद्ध ऑर्म्स एक्ट की धारा 425 और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37/135 के तहत अपराध दर्ज किया।