दिल्ली| व्हीएसआरएस न्यूज: इस साल पूरी जनवरी रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सर्दी ने फरवरी के पहले दिन ही पिछले 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालांकि, मौसमी परिस्थितियों में बदलाव की वजह से आगामी दिनों में दिन के तापमान में इजाफा होगा। वहीं, सुबह-शाम ठिठुरन भरा एहसास जारी रहेगा। आगामी दो-तीन दिनों के भीतर दिल्ली में बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
इसको लेकर जारी स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2008 में पहली फरवरी को 4.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया था। इसके बाद दो फरवरी को 2.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा था। मौसम विभाग के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के अनुसार, इस समय पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इस वजह से दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की जाएगी।
श्री श्रीवास्तव के अनुसार, बारिश के बाद हल्की ठंड का एहसास हो सकता है, लेकिन दिन में धूप खिलने की वजह से सर्दी से राहत मिलेगी। प्रादेशिक मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 5.3 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान सामान्य से चार अधिक 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, पिछले 24 घंटो में हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 फीसदी व न्यूनतम 38 फीसदी रहा। इस वजह से अलसुबह दिल्ली के विभिन्न इलाकों में औसत श्रेणी का कोहरा भी दर्ज किया गया।
आपको बताते चले कि दिल्ली का लोधी रोड इलाका 4.6 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा। गौरतलब है कि इस बार सर्दी ने जनवरी ने पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ा था। वहीं, शीतलहर भी पिछले 13 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ चुकी है।