छपरा| व्हीएसआरएस न्यूज: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला स्थित 51 नंबर रेलवे ढाला के समीप अनियंत्रित बस ने एक युवक को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग निकलने में सफल रहा। इस दौरान उस युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
आक्रोशित लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए यातायात बाधित कर दिया। मृतक की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी नंदलाल साह के 19 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रंजन घर के समीप सड़क पार कर रहा था। उसी बीच अनियंत्रित बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्घटना में युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। वहीं दुर्घटना के बाद चालक फरार हो गया। जिसके बाद देखते ही देखते आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
आपको बताते चले कि सूचना के बाद भगवान थाना पुलिस एवं मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद कुछ लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया और तब जाकर भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लीए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया। समाचार प्रेषण तक शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है।