गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: नगर थाना क्षेत्र के दरगाह मोहल्ले में बुधवार की सुबह जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक व्यवसाई को गोली मार दी गई। जबकि दूसरे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। गोली लगने से जख्मी व्यवसाय मोहम्मद सोहराब बताया गया है। जबकि मारपीट में घायल कलामुद्दीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर पर कर दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय, महिला थानाध्यक्ष अफशा परवीन व अनुसूचित जनजाति थानाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन करने में जुट गई। छानबीन करने गई पुलिस की टीम पर पथराव भी किया गया। जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल भी हो गए। सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से 19 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें एक पक्ष की ओर से आकिब हुसैन, गुलाब अहमद, नासिर हुसैन, रिजवान अहमद, साकिब हुसैन, मोहम्मद कलीमउल्लाह शामिल हैं। दूसरे पक्ष की ओर से मनान अहमद और समीर आलम शामिल हैं। गिरफ्तार 9 लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह सोहराब आलम की जमीन पर किए गए बाउंड्री को दूसरे पक्ष के लोग तोड़ रहे थे। मना करने पर मारपीट की गई। इसके बाद गोली मारकर उन्हें जख्मी कर दिया गया। वहीं बीच-बचाव करने गए कलामुद्दीन पर भी लाठी डंडा व धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घटना के बाद दरगाह मोहल्ले में पुलिस की टीम लगातार कैंप कर रही है।
आपको बताते चलें कि गोपालगंज शहर में जनवरी के पहले पखवारे में एक के बाद एक लगातार वारदाताें ने शहर को डरा दिया है। इनमें अधिकांश वारदातों को निजी झगड़े में अंजाम दिया गया, लेकिन इनकी वजह से शहर की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा होने लगा है। ऐसा लग रहा है कि लोगों में पुलिस को लेकर कोई डर और कानून के प्रति कोई सम्मान रह ही नहीं गया है। वहीं पांच जनवरी को गोपालगंज में तीन अलग-अलग वारदातों में तीन लोगों की हत्या कर दी गई। इनमें एक होमगार्ड जवान भी शामिल था। इनमें दो लोगों की तत्काल जबकि एक की मौत बाद में हो गई थी।