पिंपरी(व्हीएसआरएस न्यूज) पिंपरी चिंचवड मनपा के सत्तारुढ नेता नामदेव ढाके ने आज राष्ट्रवादी कांग्रेस पर जोरदार बैटिंग करते हुए गरीब विरोधी के कटघरे में खडा किया। प्रधानमंत्री आवास योजना लकी ड्रॉ में डिजिटल घोटाला,एजंट का आरोप लगाने वाले विरोधी नेता राजू मिसाल को घेरते हुए कहा कि आरोप साबित करें अन्यथा पद से इस्तीफा देकर माफी मांगें। साथ ही आयुक्त श्रावण हर्डीकर ने किसके फोन के दबाव में कार्यक्रम रद्द किया इसका खुलासा करें। ऐसी मांग नामदेव ढाके ने आज पत्रकार परिषद में किया। इस अवसर पर महापौर माई ढोरे,उपमहापौर केशव घोलवे, स्थायी समिति सभापति संतोष लोंढे उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अजित पवार को मुख्य अतिथि बनाया गया था और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के हाथों उद्घाटन का निर्णय महापौर और प्रशासन ने मिलकर लिया। रामकृष्ण मोरे सभागृह में पालिका के संबंधित अधिकारी और 3 हजार लाभार्थी उपस्थित थे। अचानक आयुक्त प्रोटोकाल का हवाला देकर कार्यक्रम रद्द करते है। खबर सुनकर लाभार्थियों के आंखों में आंसू आ गए। राकांपा के लोग कार्यक्रम के बाहर खूब होहल्ला मचाया। इस पाप के लिए गरीब जनता कभी माफ नहीं करेगी। कार्यक्रम में जो खर्च हुआ उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। ऐसा सवाल ढाके ने किया।
महापौर समेत शहर की जनता का अपमान है। 2008 में घरकुल के नाम से शुरु योजना 12 सालों में पूरी नहीं हो सकी आज भी 898 लोगों को घर मिलना बाकी है। घर की जो कीमत 1.50 लाख थी वो 3.75 लाख में की गई। यह राष्ट्रवादी की ही देन है। जबकि प्रधानमंत्री योजना के मकान 545 चौ फुट वाले है जो रेरा कानून के तहत 2 सालों में पूरा करके धारकों को दिया जाना बंधनकारक है।
रावते जैसे प्राइम लोकेशन में गरीबों को मकान न मिले क्योंकि राकांपा के पदाधिकारियों के बडे बडे प्रोजेक्ट शुरु है। बुकिंग न होने का डर है दाम गिरने का भय है। बिल्डरों को फायदा पहुंचाने का खेल चल रहा है। कार्यक्रम रद्द होने से राकांपा को नुकसान और भाजपा को फायदा हुआ है। पब्लिक के बीच राकांपा के बारे में गरीब विरोधी मैसेज जा चुका है।