पश्चिमचंपारण| व्हीएसआरएस न्यूज: आज लगातार दूसरे दिन भी प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित आरटीपीएस काउंटर पर आवेदकों का आवेदन नहीं जमा हो सका। जिसको लेकर आवेदकों ने अधिकारियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। आवेदक मुन्ना रियान, मुसाफिर आलम, राम नारायण यादव, अजय कुमार, रंजीत कुमार, ङ्क्षपटू कुमार, विमल कुमार, मंटू कुमार, सनोज कुमार, विजय राम, सुरेंद्र चौधरी, मंकीर मियां आदि ने बताया कि इस ठंड में हम सभी आवेदन जमा करने के लिए प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर पर पहुंचे। लेकिन यहां बिजली नहीं होने का बात बता कर फॉर्म नहीं जमा किया गया। आवेदकों ने बताया कि हमलोगों को मालूम चला है कि प्रखंड मुख्यालय में बिजली विभाग की ओर से मरम्मत का काम किया जा रहा है। उसी के कारण विद्युत आपूर्ति बंद है।
आवेदकों का कहना है कि अधिकारियों को बिजली नहीं रहने पर वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए। आवेदकों के हो हंगामा होने पर जाति, आय निवास का फॉर्म तो नहीं जमा हो सका। लेकिन राशन कार्ड में नाम सुधारने व बनवाने आए आवेदकों का कर्मियों के द्वारा हाथों हाथ आवेदन लिया गया और इसी तरह रिसीव दिया गया।
वही आरटीपीएस काउंटर के कर्मियों ने कहा कि बिजली आने पर बाद में ऑनलाइन सबमिट कर दिया जाएगा। तब जाकर आवेदकों का आक्रोश शांत हुआ। इस संबंध में अंचलाधिकारी कुमार राजीव रंजन ने बताया कि आरटीपीएस में इनवर्टर है। लेकिन खराब है। बनने के लिए दिया गया है।