मुंबई(व्हीएसआरएस न्यूज) महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने एक बडा एलान करते हुए विपक्षी नेताओं की सुरक्षा में कैंची चला दी है। सुरक्षा के तामझाम में घूमने वाले नेताओं की सुरक्षा कम करके जोर का झटका धीरे से देने का काम किया। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस,मनसे के राज ठाकरे,केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल,विधानपरिषद में विरोधी नेता प्रवीण दरेकर,प्रसाद लाड समेत अन्य नेताओं की सुरक्षा घटाई गई गई है।
राज ठाकरे अभी तक जेड प्लस सुरक्षा के बीच चलते थे। उनके काफिले में बुलेटप्रुफ वाहन होता था। लेकिन अब जेड सुरक्षा और बुलेटप्रुफ वाहन दोनों हटा लिया गया है। इसी तरह आठवले की सुरक्षा में भी कटौति की गई। हलांकि भाजपा के राम कदम ने आरोप लगाया है कि सरकार विपक्ष के नेताओं से बदला ले रही है। नेताओं की आवाज को दबाना चाहती है। अब रामकदम का यह तर्क किसी के गले तो नहीं उतर रहा क्योंकि सुरक्षा कम करने से आवाज कैसे दबी और बदला लेने की बात कहां से आ गई। सरकार का यह मौलिक अधिकार होता है कि सुरक्षा किसको कितना दिया जाना चाहिए।