गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव में मंगलवार की सुबह एक होमगार्ड जवान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने शहर के पोस्ट ऑफिस चौक और बंजारी मोड़ फिर चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलने के बाद सदर एसडीपीओ नरेश पासवान नगर व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय सहित आधा दर्ज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल में भेज दिया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नगर थाना क्षेत्र के एकडेरवा गांव के निवासी व थावे होमगार्ड कार्यालय में कार्यरत होमगार्ड के जवान भोला सिंह मंगलवार की सुबह अपनी बाइक पर सवार होकर ड्यूटी पर जा रहे थे। इस बीच रास्ते में दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आसपास के लोग उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करने के बाद परिवार के सदस्य उग्र हो गए और शव को लेकर शहर के पोस्ट ऑफिस पर पहुंच गए। इसके बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया। 1 घंटे तक सड़क जाम होने की सूचना पर सदर एसडीपीओ नरेश पासवान मौके पर पहुंचे और उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद परिजन व ग्रामीण फिर से शव को लेकर बंजारी मोड़ पर पहुंच गए और वहां भी एनएच 28 को जाम कर हंगामा प्रदर्शन करने लगे। पुलिस जब तक पोस्ट ऑफिस चौक से बंजारी मोड़ पर पहुंचती तब तक ग्रामीण शव को लेकर नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर पहुंच गए। वहां गाड़ी में रखे शव के साथ आगजनी करने लगे और एनएच जाम कर दिया।
वहीं जाम की सूचना मिलने के बाद फिर से सदर एसडीपीओ नरेश पासवान व नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार राय सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस चैनपट्टी गांव में पहुंची। करीब 1 घंटे तक मान मनौवल करने व बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीण शांत हुए। इसके बाद शव को एनएच 28 से हटाया और पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया। एनएच 28 जाम करने के कारण करीब 30 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। जाम में फंसकर लोग काफी देर तक परेशान रहे। सदर एसडीपीओ ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर होमगार्ड जवान की हत्या की गई है।
इस बारे में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि इसके पहले भी होमगार्ड जवान को गोली मारकर जख्मी किया गया था। मामले में उसी गांव के राज किशोर सिंह को गिरफ्तार कर पुलिस ने हिरासत में भेज दिया था।