पुणे(व्हीएसआरएस न्यूज) केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने पुणे में मांग की है कि भीमा कोरेेगांव का इतिहास पाठयक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। इस बारे में महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री से बात करेंगे। स्कूलों में इसका इतिहास पढाया जाना चाहिए।
दलित-सवर्ण विवाद अब खत्म हो
रामदास आठवले ने कहा कि देश में सामाजिक समरसता की आवश्यकता है। उंच नीच दलित सवर्ण का विवाद अब खत्म होना जरुरी है। ऐसे करने पर दलितों के उपर हो रहे अत्याचार को रोका जा सकता है। गांव स्तर पर एकता भाईचारा दिखनी चाहिए। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में तेजी के साथ देश में विकास हो रहा है। दलितों को मोदी राज में न्याय मिल रहा है।
नए साल में आरपीआई संगठन मजबुत करेंगे
नए साल में आरपीआई संगठन को मजबुत करने के लिए काम करेंगे। पूरे देश में आरपीआई संगठन का विस्तार करेंगे। आठवले ने बहुजन वंचिथ आघाडी के प्रमुख प्रकाश आंबेडकर को निशाने पर लिया। राज्य सरकार के पास कोरोना से निपटने के लिए कोई ठोस प्लान नहीं लेकिन देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार के पास प्लान मौजूद है।