पुणे(व्हीएसआरएस न्यूज) नए साल की शुरुआत का आगाज होते ही आज पहले दिन पुणे के ज्यादातर लोगों ने श्रीमंत दगडुशेठ हलवाई बाप्पा के मंदिर पहुंचकर बाप्पा का आशीर्वाद लिया। मंदिर में सुबह से ही भक्तों ने भीड़ करते हुए बाप्पा के दर्शन करने लंबी कतार में देखे गए।
भीड़ को देखकर मंदिर प्रशासन ने कोविड के चलते सभी नियमों का पालन करने हेतु भक्तों को सामाजिक दूरी बनाना और मास्क अनिवार्य किया है। सभी नियमों का पालन करते हुए भक्तों ने बाप्पा के दर्शन कर कोरोना महामारी जल्द से जल्द ख़त्म होने की प्रार्थन की। सुबह 6 बजे से ही भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे थे। नए साल में भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन ने बाप्पा के दर्शन हेतु मंदिर रात 11 बजे तक खोलने की बात बतायी है।