लोनावला(व्हीएसआरएस न्यूज) ब्रिटेन के नए कोरोना स्टेन और नाइट कर्फ्यू का भय के कारण हर साल नए साल मनाने के लिए लाखों की संख्या में लोनावला में आने वाले पर्यटक इस बार मुंह मोड लिया। लोनावला और आस पास के परिसर होटल व्यवसाय समेत कई अन्य व्यवसायों को भारी नुकसान हुआ है। पुणे,मुंबई,गुजरात अन्य स्थलों से पर्यटक हर साल भारी तादाद में आते थे।
पिछले 9 महिनों में कोरोना लॉकडाउन से होटल व्यवसाय चौपट हो गया था। क्रिसमस नए साल में पर्यटकों के माध्यम से कमाई की रोशनी दिखाई दी तो ब्रिटेन का नया कोरोना दस्तक दे दिया। पुलिस प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू की घोषणा की। पर्यटक स्थलों टाइगर पॉइंट,लायंस पॉइंट पर इस बार सन्नाटा छाया रहा। लोनावला के सभी होटलों के आधे से ज्यादा कमरे खाली रहे। जबकि हर साल पहले से बुकिंग रहती थी। कमरा उपलब्ध नहीं हो पाता था। लेकिन इस नववर्ष की पूर्व संध्या पर पर्यटकों की संख्या बेहद कम नजर आयी। होटल चालक मालक के सारे उम्मीदों पर पानी फेरने का काम कोरोना ने किया।नतीजतन इसने सभी व्यवसाय और पर्यटन स्थलों को प्रभावित किया है।