औरंगाबाद(व्हीएसआरएस न्यूज)महाराष्ट्र के औरंगाबाद में एक अनूठी लापरवाही देखने को मिली। एक युवक ब्रश करते समय टूथब्रश निगल गया। डॉक्टरों ने 90 मिनट कठिन ऑपरेशन के बाद ब्रश को बाहर निकाला और जान बचाई। 33 वर्षीय राजेश जाधव का 26 दिसंबर सुबह 11 बजे पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंचा। हॉस्पिटल के डॉ.जुनैद शेख ने सिटी स्कैन कराया जिसमें टूथब्रश पडा दिखाई दिया।
डॉ.शेख ने बताया कि कुछ और दिन ब्रश पेट के अंदर रहता तो उसकी आंत को नुकसान पहुंचाता जिसमें उसकी जान को खतरा था। डीन डॉ.कन्नन येलिकर,मेडिकल सुपरिटेडेंट डॉ.सुरेश हरबडे,जनरल सर्जरी प्रमुख डॉ. सरोजिनी जाधव से कंसल्ट के बाद डॉ.शेख के नेतृत्व में टीम ने लंबा ऑपरेशन करके जान बचाई। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मरीज,पत्नी,भाई किसी को नहीं पता कि टूथब्रश कैसे निगल गया। पांच दिनों की मेडिकल निगरानी के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया। ऐसी एक सर्जरी 15 साल पहले की गई थी जिसमें एक मरीज स्टील का चमच निगल गया था।