मीरगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: मीरगंज नगर पंचायत को नगर परिषद के रूप में अपग्रेड किए जाने के बाद शामिल गांवों को लेकर विरोध के तेवर दिखने लगे है। नगर परिषद में गांवों को शामिल किए जाने को लेकर बुधवार को प्रखंड के महैचा पंचायत के बंकीखाल व सलेमपट्टी गांवों के सैंकड़ों ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया। एक ओर जहां बंकीखाल के ब्रह्म स्थान के पास सैंकड़ों की संख्या में लोगों ने सड़क जाम कर विरोध जताया।
मिली जानकारी अनुसार सलेमपट्टी गांव के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों ने गांव को मीरगंज शहर में शामिल किए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इससे काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। हांलाकि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशोक साह के समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। मुखिया प्रतिनिधि ने लोगों को आश्वासन दिया कि इसको लेकर सभी ग्रामीण डीएम से मिलेंगे। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि बंकीखाल व सलेमपट्टी दोनों गांवों के हजारों की आबादी कृषि पर निर्भर है। खेतीबारी से ही लोगों की जिविका चलती है। कोई रोजगार या व्यवसाय नहीं है। ऐसे में किस माप दंड से इन गांवों को नगर परिषद में शामिल किया जा रहा है।
आपको बताते चलें कि लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि उन्हें पंचायत क्षेत्र में ही बने रहने दें। ऐसा नहीं होने पर ग्रामीण उग्र आन्दोलन करने को मजबूर होंगे। प्रदर्शन करने वालों में धनंजय तिवारी,सरपंच पति रूपेश साह,मुन्ना तिवारी,महम्मद जकारिया,शंभू साह,अवध किशोर प्रसाद,धर्मनाथ तिवारी,रबे आलम अंसारी,सीताराम सिंह,मुन्ना सिंह,शंभू सिंह,जालिम मियां,राजीव सिंह,राजकुमार सिंह,माधो सिंह,जयप्रकाश सिंह,अमला सिंह,प्रभुनाथ सिंह,गुलाम चंद मांझी,बीरबल सिंह आदि शामिल थे।