पुणे(व्हीएसआरएस न्यूज) ब्रिटेन के नए स्टेेन कोरोना से भारत में अब तक कुल 20 लोगों के संक्रमित होने की खबर है। पुणे से डरावनी वाली खबर आ रही है कि पुणे में आए 109 ब्रिटेन यात्री अचानक गायब हो गए। नागरिकों में इसको लेकर दहशत का माहौल है। ये यात्री मुंबई में उतरे और सडक मार्ग से पुणे आकर लापता हो गए। सभी की तलाश की जा रही है। पुणे के महापौर ने इस घटना को गंभीरता से लेने की बात कही है। पालिका और पुलिस कर्मचारी युद्धस्तर पर तलाश में जुटी है।
महापौर ने बताया कि मुंबई और पुणे में 542 यात्रियों में से 109 यात्री का पता और फोन नंबर डिटेल्स नहीं मिल पा रहे है। पिछले 15 दिनों से पुणे में आकर गायब हो गए। इनसे कोरोना संक्रमण खतरा बढने की संभावना है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम जारी
यूके कोरोना स्टे्रन के सैंपल की जांच विभिन्न मेडिकल संसाधानों द्धारा की जा रही है। राज्य सरकारों ने सिंगल रुम क्वारंटाइन सुविधा में रखा है। करीबी संपर्क करने वालों को आइसोलेट किया जा रहा है।
33 हजार से ज्यादा लोग 25 नवंबर के बाद भारत में आए
भारत सरकार की ओर से बयान जारी किया गया है कि 25 नवंबर से लेकर दिसंबर 23 तक 1 महिने में यूके से 33 हजार लोग विभिन्न हवाई अड्डों पर उतरे थे। टेस्टिंग और ट्रीटमेंट की योजना 26 दिसंबर को नेशनल टास्क फोर्स की बैठक में तैयार की गई।
भुवनेश्वर और तेलंगाना से भी कई लोग गायब
भुवनेश्वर में भी 74 लोगों से संपर्क नहीं हो पाया है क्योंकि उनके फोन नंबर्स यूके वाले थे और वो अब स्विच ऑफ हैं। इससे पहले खबर आई थी कि ब्रिटेन से हाल ही में तेलंगाना लौटे कम से कम 279 यात्रियों का पता नहीं चल पा रहा है। इसके अलावा 184 यात्रियों ने अपना फोन नंबर और पता गलत दर्ज कराया है।