गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: शहर के जादोपुर रोड स्थित जिला परिषद के सभागार में रविवार को बिहार प्रेस मेंस यूनियन गोपालगंज इकाई की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुनील तिवारी ने की। इस दौरान बैठक में यह तय किया गया कि सभी सदस्यों को सोसाइटी बनाकर जोड़ा जाएगा। इसके लिए सोसाइटी बनाई जाएगी। इस सोसाइटी के तहत बैठक कर खाता खोला जाएगा। साथ ही सोसाइटी को कोआपरेटिव से रजिस्टर्ड किया जाएगा। सभी सदस्यों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाने को लेकर बैठक में चर्चा की गई। पेंशन योजना से सभी सदस्यों को लाभान्वित कराने की बात बैठक के दौरान पत्रकारों ने उठाई। इसमें सरकार की पत्रकार पेंशन योजना के लिए दी गई शर्तों को पूरा करने पर भी बल दिया गया।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रशासन के आला अफसरों के साथ संघ की एक बैठक आयोजित की जाए। जिसमें तमाम बिंदुओं पर चर्चा हो। इसमें पत्रकार प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल बनाकर कार्य करने पर चर्चा करने की योजना बनाई गई। सभी प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का मोबाइल नंबर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाए, ताकि प्रशासन के द्वारा स्थानीय स्तर पर अफसरों को मुहैया कराया जा सके। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला मुख्यालय में नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन को अविलंब संघ को हैंड ओवर किया जाए ताकि उस में पत्रकारों की गतिविधियों को सुचारू किया जा सके। इसके लिए एक कमेटी बनाने पर भी चर्चा की गई।
मौके पर मनीष भारतीय, मिथिलेश तिवारी, सोमेश्वर तिवारी, रजत कुमार, मंजेश मिश्रा, गौतम सिंह, बागेश्वरीनाथ तिवारी, जनार्दन ओझा निराला, अटल बिहारी पांडेय, राकेश कुमार, अरुण मिश्रा, अब्दुल कादिर, अयाज, सुशील श्रीवास्तव, अजय कुमार त्रिपाठी, प्रवीण गुप्ता, प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप कुमार व अनुराग प्रभाकर राय समेत अन्य पत्रकार मजूद थे।