गोपालगंज। व्हीएसआरएस संवाददाता: जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंगरु छापर गांव में शराब तस्करों को गिरफ्तार करने गई उत्पाद विभाग की टीम से शराब तस्कर उलझ गए। इसमें एक सिपाही व एक सब इंस्पेक्टर घायल हो गए। घायल सिपाही का नाम दिलीप कुमार व सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार बताये गए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग की टीम गोपालपुर थाना क्षेत्र के मंगल छापर गांव के पास शराब तस्करों को पकड़ने के लिए वाहन जांच अभियान चला रहे थे जांच के दौरान दो बाइक पर सवार दो शराब तस्कर उत्तर प्रदेश की ओर से आते हुए दिखाई दिए जिसे रोकने के लिए उत्पाद विभाग की टीम ने प्रयास किया तो वह उनसे उलझ गए और सिपाही को जमीन पर धक्का देकर गिरा दिया फिर पिस्टल भिड़ा कर जान मारने का प्रयास किया। बीच-बचाव करने के लिए जब उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार गए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की व मारपीट की गई। धक्का-मुक्की करने के बाद शराब तस्कर वहां से भागने की कोशिश करने लगे। जिसे दौड़ाकर उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ लिया। शराब तस्करों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देसी पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद हुई। इस घटना की सूचना उत्पाद विभाग की टीम ने गोपालपुर थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची व दोनों को हिरासत में लेकर थाने पर चली गई। इस मामले में उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार के बयान पर गोपालपुर थाने में दोनों शराब तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
शराब तस्कर गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के अवदान पट्टी गांव के हरेराम यादव व फुलवरिया थाना क्षेत्र के माधोमठ गांव के बृजेश साह बताए गए हैं। उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए शराब तस्करों के पास से 395 बोतल देसी व 187 बोतल विदेशी शराब जब्त की गई है।